.

Friday, February 6, 2015

बाजार में मामूली तेजी, निफ्टी 8700 के पार



वैश्विक बाजारों के अच्छा होने के बावजूद घरेलू बाजार ज्यादा बढ़त नहीं दिखा रहे हैं। सेंसेक्स-निफ्टी में 0.12 फीसदी की तेजी देखी जा रही है हालांकि निफ्टी 8700 के अहम स्तर के पार चला गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.96 अंक यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 28886 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.40 अंक यानि 0.11 फीसदी चढ़कर 8721 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में ऑटो सेक्टर 1.73 फीसदी की तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और पावर सेक्टर में 0.16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। बाकी सब सेक्टर हल्की बढ़त दिखा रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.33 फीसदी का उछाल है। आईटी शेयर 1.41 फीसदी और टेक शेयर 1.21 फीसदी ऊपर हैं। रियल्टी शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

दिग्गजों में केर्न इंडिया में 3.44 फीसदी का उछाल है और सिप्ला करीब 2 फीसदी चढ़ा है। सेसा स्टरलाइट, इंफोसिस, ओएनजीसी और डॉ रेड्डीज में 1.64-0.94 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स खराब नतीजों के चलते 4.46 फीसदी की भारी गिरावट दिखा रहा है। बैंक ऑफ बडौदा में 1.86 फीसदी की कमजोरी है। एमएंडएम और बीपीसीएल भी 1.8 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा, एनएमडीसी, गेल, टाटा स्टील में 1.46-0.95 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

मिडकैप शेयरों में पीएमसी फिनकॉर्प, एचडीआईएल, फाइजर, एआईए इंजीनियरिंग और वेल्स्पन इंडिया में 4.95-3.10 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं गोदरेज फिलिप, पीटीसी इंडिया, वी गार्ड इंडस्ट्रीज, प्रिज्म सीमेंट और सुंदरम क्लायटो में 9.94-3.93 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

स्मालकैप शेयरों में ऑर्किड कैमिकल, ऑनमोबाइल ग्लोबल, सारदा एनर्जी, ओरिएंटल होटल्स और बीएस लिमिटेड में 12.09-5.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में सिग्नेट इंडस्ट्रीज, कैप्लिन लैब्स, वर्धमान टेक, एचईजी और मर्क में 10.99-5.21 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch

Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+

For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://www.epicresearch.co

No comments:

Post a Comment