वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 7.5 फीसदी बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 334 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को की आय 16.5 फीसदी बढ़कर 8472 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को की आय 7273 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को का ऑपरेटिंग मुनाफा 629 करोड़ रुपये से बढ़कर 923 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को का ऑपरेटिंग मार्जिन 8.7 फीसदी से बढ़कर 10.7 फीसदी रहा।
सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को की पावर और फ्यूल लागत 948 करोड़ रुपये से बढ़कर 1344 करोड़ रुपये रही।
Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch
Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+
For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://www.epicresearch.co
No comments:
Post a Comment