.

Friday, February 6, 2015

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, यूरोप में 0.5% की गिरावट

Epic Research sensex nifty50

सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती ही देखने को मिल रही है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई जारी है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरा है, तो मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं सेक्टरों की बात करें तो ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। बीएसई का ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी का रुझान है। बीएसई के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28816 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16.5 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 8695 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, सन फार्मा, टाटा स्टील, गेल और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 5.3-2.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि केर्न इंडिया, एचडीएफसी, सिप्ला, इंफोसिस, पीएनबी, टीसीएस और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.2 फीसदी की उछाल आई है।

मिडकैप शेयरों में गॉडफ्रे फिलिप्स, प्रिज्म सीमेंट, सुंदरम क्लेटन, सुंदरम और पीटीसी इंडिया सबसे ज्यादा 9.6-5.6 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सैम लीसैको, ला ओपाला, टेक्समैको रेल, कैप्लिन लैब्स और नव भारत वेंचर्स सबसे ज्यादा 16.5-7.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।

वहीं यूरोपीय बाजारों में 0.25-0.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। ब्रिटेन का एफटीएसई 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है। फ्रांस के सीएसी 40 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स 0.5 फीसदी तक लुढ़क गया है।

Real Time News & Trading Trends Keep Liking #EpicResearch

Facebook – Twitter – YouTube – Pinterest –Linkedin – Google+

For more information ✆ – 0731-6642300 or Visit http://www.epicresearch.co

No comments:

Post a Comment